Best Inpirational Hindi Quotes, Shayari, Status, Thoughts of 2020 to Achieve Succes In Life
Inspirational Thoughts In Hindi |
सफलता पाने के लिए Best Inspirational Thoughts In Hindi, Best Hindi Inspirational and Motivational Quotes and Thoughts with Images, Best Motivation Quotes In Hindi
तलाश जिंदगी की थी,
दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नहीं,
तजुर्बे बहुत मिले |
काबिलियत भी है और हौसला भी
मंजिल भी है और मंजिल का रास्ता भी
अब तो इन रास्तों पर चल कर अपनी मंजिल को पाना है
किसी भी काम का सफल बनाने के लिए दो चीजों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है
पहला उस काम को करने का साहस और
दूसरा उस काम में डटे रहने की ढृढ़ता
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है
क्युकी सफलता का आनंद लेने के लिए ये जरुरी है |
अगर आप बदलाव से डरते है तो आप अपने जीवन में कुछ भी नया नहीं कर पाओगे
चल, गिर, उठ, फिर चलता चल,
मंजिल को चूमने को मचलता चल,
रोज आएगी चुनोतियाँ नए रंग रूप लेकर,
जितने के लिए तू भी पतरे बदलता चल |
मंजिले भी जिद्दी है, और रास्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा, क्युकी मेरे हौसले भी जिद्दी है |
हर छोटा बदलाव, जिंदगी में नयी कामयाबी की शुरुआत है |
जो आसानी से मिल जाता है वो ज्यादा समय तक नहीं रहता
और जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता |
ये मंजिल मेरे हौसलों को तक आकेगी
देख कितने पास है तेरे, हमारे कदमो को तू कब मापेगी
कर लूंगा तय ये रास्ता
पहुंच जाऊंगा अपनी मंजिल
कब तक मिलेंगी ठोकरे
एक दिन पा ही लूंगा मंजिल
सपने आसानी से पूरे नहीं होते
और जो आसानी से पुरे हो जाए वो सपने, सपने नहीं होते
जब तक अपनी परेशानियों की वजह आप दूसरों को मानते हो
तब तक आप अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाओगे
समझदार लोगों के चेहरे पर दो चीज हमेशा होती है
पहली स्माइल और दूसरा साइलेंस
अगर आपको Life में सफलता पानी है तो
सबसे पहले आपको अपने ComfortZone से बाहर आना होगा
हम दूसरों के लिए कुछ करे या ना करे
कम से कम खुद के लिए कुछ जरूर करना चाहिए
मेहनत किया बिना आपको success नहीं मिल सकती
अगर कोई इंसान सफल हुआ है तो केवल अपनी मेहनत के दम पर
मुश्किलों से लड़ने के लिए आपको Mentally Strong बनना होगा
शरीर से मजबूत होने से कुछ नहीं होता,
जब भी हार से सामना हो तो चुप मत बैठो
गिरो तो उठकर Bounce Back करो
और अपनी हार का मुँहतोड़ जवाब दो
कामयाबी पाने के लिए ज्यादा समय तक सोचना भी आपका समय बर्बाद कर सकता है
जो इंसान मन से मजबूत है
अपने मन की इच्छा शक्ति से मजबूत है
वो इंसान दुनिया जित सकता है
हम साधारण इंसान है हमारी लाइफ में चमत्कार नहीं होते
ना ही हमारा Luck हमारे अपने हाथ में होता है
हमारे साथ में हमारी मेहनत होती, अगर मेहनत होगी
तो Luck मेहनत के पीछे पीछे दूम हिलाता हुआ आएगा
मेहनत + किस्मत = Success
अगर आपके पास पैसा है, Success है तो ही आपकी Respect होगी
अगर पैसा नहीं तो चाहे कितने भी अच्छे इंसान हो आप
कोई आपका नहीं, ना संसार, ना रिस्तेदार, ना ही परिवार
It's True
अगर आप किसी से कम्पीट करना चाहते है
केवल अपनी मेहनत ही नहीं बढ़ानी है
बल्कि आपको अपना स्मार्ट वर्क भी बढ़ाना होगा
लाइफ आपको कई चांस देती है खुद को विनर साबित करने का
उन चांस को गवा कर खुद को लूज़र साबित मत करो
Because You Are The Best Winner
मुश्किलों के कभी खुद को छोटा मत दिखाओ
कुछ भी ना करने से अच्छा है कुछ करना
हम लाइफ में गलतियां तो करते है
पर उनसे कुछ सिखते नहीं
बल्कि वही गलतियां दोबारा से करते है
हम सब के साथ, ये कई बार होता है
मुसीबतों से भागो मत, उनमे भाग लो
दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल इंसानी दिमाग है
जो आपके पास है, मतलब की दुनिया सबसे पावरफुल इंसान बन सकते हो
ज्यादातर लोग हार जाने के डर कभी अपने सपनो को करने की कोशिश ही नहीं करते
अगर खुद पर विश्वास होगा तो मुश्किल काम को भी आसानी से कर जाओंगे,
और अगर विश्वास ही ना हो तो सबसे आसान काम भी आपको मुश्किल लगने लगेगा
लाइफ को एक क्रिकेट की तरह खेलो
और इसमें आउट होने का कोई रूल नहीं
Opportunities बॉल की तरह होती है
जो आती रहती है
अगर बॉल को अच्छे से समझ लिए तो Boundari,
और निकल गयी तो अगली बॉल तो आएगी ही
वो भी निकल गयी तो कोई बात नहीं और अगली खेलो
किसी ना किसी पर तो Boundari मिलेगी ही
पर हार मानकर इस खेल से आउट नहीं होना है
बड़ी बात ये नहीं की आपके चाहने वाले लोग आपको पसंद करते है
बड़ी बात तो वो होगी जब आपके ना चाहने वाले लोग भी आपको पसंद करने लगे,
Success हमे कई बार मिल तो जाती है पर वो लम्बे समय तक टिकती नहीं
क्युकी Success पाने से ज्यादा उसे संभालना मुश्किल है
कुछ मिलने की सही कीमत वो ही इंसान समझ सकता है जिसमे उसे पाने की भूक रही हो
जैसे की Success
किसी काम को ना करने के तो कई बहाने होते है हमारे पास,
पर उस काम को करने की वजहें बहुत कम होती है
इसलिए हम उस काम को पूरा नहीं कर पाते
कई लोग अपनी इच्छा से अपना Goal सेट करते है की ये उन्हें करना ही है,
पर फिर भी हार जाते है इसके दो ही कारण हो सकते है
पहला, उनके विश्वास का कमजोर पड़ना
और दूसरा, उनके अंदर Patience की कमी
कुछ ऐसे काम होते है जो दिखने में बहुत आसान दिखते पर बहुत मुश्किल होते है
और कुछ काम ऐसे भी होते है जो दिखने में बहुत मुश्किल से लगे, पर होते बहुत आसान है
ये कई बार होता है हमारे साथ
अगर आप खुद के लिए कुछ नहीं करोंगे तो कोई और भी आपके लिए कुछ नहीं कर सकता, यहाँ तक की भगवान भी नहीं
जीतने वाला ही महान नहीं होता
बल्कि ये जानने वाला भी महान होता है। जिसे ये पता की मुझे कहाँ हार मिल सकती है
दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नहीं,
तजुर्बे बहुत मिले |
काबिलियत भी है और हौसला भी
मंजिल भी है और मंजिल का रास्ता भी
अब तो इन रास्तों पर चल कर अपनी मंजिल को पाना है
किसी भी काम का सफल बनाने के लिए दो चीजों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है
पहला उस काम को करने का साहस और
दूसरा उस काम में डटे रहने की ढृढ़ता
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है
क्युकी सफलता का आनंद लेने के लिए ये जरुरी है |
अगर आप बदलाव से डरते है तो आप अपने जीवन में कुछ भी नया नहीं कर पाओगे
चल, गिर, उठ, फिर चलता चल,
मंजिल को चूमने को मचलता चल,
रोज आएगी चुनोतियाँ नए रंग रूप लेकर,
जितने के लिए तू भी पतरे बदलता चल |
मंजिले भी जिद्दी है, और रास्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा, क्युकी मेरे हौसले भी जिद्दी है |
हर छोटा बदलाव, जिंदगी में नयी कामयाबी की शुरुआत है |
जो आसानी से मिल जाता है वो ज्यादा समय तक नहीं रहता
और जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता |
ये मंजिल मेरे हौसलों को तक आकेगी
देख कितने पास है तेरे, हमारे कदमो को तू कब मापेगी
कर लूंगा तय ये रास्ता
पहुंच जाऊंगा अपनी मंजिल
कब तक मिलेंगी ठोकरे
एक दिन पा ही लूंगा मंजिल
सपने आसानी से पूरे नहीं होते
और जो आसानी से पुरे हो जाए वो सपने, सपने नहीं होते
जब तक अपनी परेशानियों की वजह आप दूसरों को मानते हो
तब तक आप अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाओगे
समझदार लोगों के चेहरे पर दो चीज हमेशा होती है
पहली स्माइल और दूसरा साइलेंस
अगर आपको Life में सफलता पानी है तो
सबसे पहले आपको अपने ComfortZone से बाहर आना होगा
हम दूसरों के लिए कुछ करे या ना करे
कम से कम खुद के लिए कुछ जरूर करना चाहिए
मेहनत किया बिना आपको success नहीं मिल सकती
अगर कोई इंसान सफल हुआ है तो केवल अपनी मेहनत के दम पर
मुश्किलों से लड़ने के लिए आपको Mentally Strong बनना होगा
शरीर से मजबूत होने से कुछ नहीं होता,
जब भी हार से सामना हो तो चुप मत बैठो
गिरो तो उठकर Bounce Back करो
और अपनी हार का मुँहतोड़ जवाब दो
कामयाबी पाने के लिए ज्यादा समय तक सोचना भी आपका समय बर्बाद कर सकता है
जो इंसान मन से मजबूत है
अपने मन की इच्छा शक्ति से मजबूत है
वो इंसान दुनिया जित सकता है
हम साधारण इंसान है हमारी लाइफ में चमत्कार नहीं होते
ना ही हमारा Luck हमारे अपने हाथ में होता है
हमारे साथ में हमारी मेहनत होती, अगर मेहनत होगी
तो Luck मेहनत के पीछे पीछे दूम हिलाता हुआ आएगा
मेहनत + किस्मत = Success
अगर आपके पास पैसा है, Success है तो ही आपकी Respect होगी
अगर पैसा नहीं तो चाहे कितने भी अच्छे इंसान हो आप
कोई आपका नहीं, ना संसार, ना रिस्तेदार, ना ही परिवार
It's True
अगर आप किसी से कम्पीट करना चाहते है
केवल अपनी मेहनत ही नहीं बढ़ानी है
बल्कि आपको अपना स्मार्ट वर्क भी बढ़ाना होगा
लाइफ आपको कई चांस देती है खुद को विनर साबित करने का
उन चांस को गवा कर खुद को लूज़र साबित मत करो
Because You Are The Best Winner
मुश्किलों के कभी खुद को छोटा मत दिखाओ
कुछ भी ना करने से अच्छा है कुछ करना
हम लाइफ में गलतियां तो करते है
पर उनसे कुछ सिखते नहीं
बल्कि वही गलतियां दोबारा से करते है
हम सब के साथ, ये कई बार होता है
मुसीबतों से भागो मत, उनमे भाग लो
दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल इंसानी दिमाग है
जो आपके पास है, मतलब की दुनिया सबसे पावरफुल इंसान बन सकते हो
ज्यादातर लोग हार जाने के डर कभी अपने सपनो को करने की कोशिश ही नहीं करते
अगर खुद पर विश्वास होगा तो मुश्किल काम को भी आसानी से कर जाओंगे,
और अगर विश्वास ही ना हो तो सबसे आसान काम भी आपको मुश्किल लगने लगेगा
लाइफ को एक क्रिकेट की तरह खेलो
और इसमें आउट होने का कोई रूल नहीं
Opportunities बॉल की तरह होती है
जो आती रहती है
अगर बॉल को अच्छे से समझ लिए तो Boundari,
और निकल गयी तो अगली बॉल तो आएगी ही
वो भी निकल गयी तो कोई बात नहीं और अगली खेलो
किसी ना किसी पर तो Boundari मिलेगी ही
पर हार मानकर इस खेल से आउट नहीं होना है
बड़ी बात ये नहीं की आपके चाहने वाले लोग आपको पसंद करते है
बड़ी बात तो वो होगी जब आपके ना चाहने वाले लोग भी आपको पसंद करने लगे,
Success हमे कई बार मिल तो जाती है पर वो लम्बे समय तक टिकती नहीं
क्युकी Success पाने से ज्यादा उसे संभालना मुश्किल है
कुछ मिलने की सही कीमत वो ही इंसान समझ सकता है जिसमे उसे पाने की भूक रही हो
जैसे की Success
किसी काम को ना करने के तो कई बहाने होते है हमारे पास,
पर उस काम को करने की वजहें बहुत कम होती है
इसलिए हम उस काम को पूरा नहीं कर पाते
कई लोग अपनी इच्छा से अपना Goal सेट करते है की ये उन्हें करना ही है,
पर फिर भी हार जाते है इसके दो ही कारण हो सकते है
पहला, उनके विश्वास का कमजोर पड़ना
और दूसरा, उनके अंदर Patience की कमी
कुछ ऐसे काम होते है जो दिखने में बहुत आसान दिखते पर बहुत मुश्किल होते है
और कुछ काम ऐसे भी होते है जो दिखने में बहुत मुश्किल से लगे, पर होते बहुत आसान है
ये कई बार होता है हमारे साथ
अगर आप खुद के लिए कुछ नहीं करोंगे तो कोई और भी आपके लिए कुछ नहीं कर सकता, यहाँ तक की भगवान भी नहीं
जीतने वाला ही महान नहीं होता
बल्कि ये जानने वाला भी महान होता है। जिसे ये पता की मुझे कहाँ हार मिल सकती है
ConversionConversion EmoticonEmoticon